वाराणसी में सक्षम दिव्यांग सेवा केन्द्र का शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी आवश्यक सुविधाएं

वाराणसी के सुंदरपुर नेवादा क्षेत्र में सक्षम दिव्यांग सेवा केन्द्र का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में महिला प्रमुख सक्षम, काशी प्रांत एवं उत्तर प्रदेश दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की सदस्य राधा रानी सिंह ने बताया कि इस केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य दिव्यांग बंधुओं को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराना है।


केन्द्र में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं दिव्यांग जनों के लिए प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमशिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी सुविधाएं स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं की जानकारी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं, विशेषकर UDID कार्ड से जुड़ी


सेवाएंमार्गदर्शन और सहायता के लिए सक्षम टीम की निरंतर उपस्थितिइस अवसर पर प्रांत सचिव घनश्याम पांडेय, प्रांत कोषाध्यक्ष बी. डी. दुबे, प्रांत उपाध्यक्ष बालगोविंद, नीला विशालक्ष्मी, चन्द्रकला रावत, ममता सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सक्षम दिव्यांग सेवा केन्द्र का शुभारंभ दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक सुगम, स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post